फुटनोट
a जिस यूनानी शब्द का अनुवाद “तड़प उठा” किया गया है, उसे करुणा की भावना के लिए यूनानी भाषा में इस्तेमाल होनेवाले सबसे ज़बरदस्त शब्दों में से एक कहा गया है। एक किताब कहती है कि इस शब्द का मतलब “किसी की तकलीफ देखकर सिर्फ दर्द महसूस करना नहीं, बल्कि इसमें तकलीफ से गुज़र रहे इंसान को राहत पहुँचाने और उसकी तकलीफ दूर करने की गहरी इच्छा भी शामिल है।”