फुटनोट
g सबूत दिखाते हैं कि बेलशस्सर ने नबोनाइडस की हुकूमत के तीसरे साल से उसके साथ हुकूमत करना शुरू किया था। माना जाता है कि नबोनाइडस ने अपनी हुकूमत सा.यु.पू. 556 में शुरू की थी, तो इस हिसाब से उसके शासन का तीसरा वर्ष और ‘बेलशस्सर का पहिला वर्ष’ सा.यु.पू. 553 हुआ।—दानिय्येल 7:1; इंसाइट ऑन द स्क्रिप्चर्स्, भाग 1, पेज 283; भाग 2, पेज 457 देखिए।