फुटनोट
b मन मारकर आज्ञा मानने की बात कहें तो दुष्ट स्वर्गदूत भी ऐसा कर सकते हैं। जब यीशु ने दुष्ट स्वर्गदूतों को आज्ञा दी कि वे उन लोगों में से निकल आएँ जिनमें वे समाए हुए थे, तो उन्हें न चाहते हुए भी, मजबूरन उसके अधिकार को कबूल करना पड़ा और आज्ञा माननी पड़ी।—मरकुस 1:27; 5:7-13.