फुटनोट
b जब दाविद ने गोलियात को मार गिराया तब वह “बस एक छोटा-सा लड़का” था। और योनातान की मौत के वक्त दाविद की उम्र करीब 30 साल थी और योनातान करीब 60 का था। (1 शमूएल 17:33; 31:2; 2 शमूएल 5:4) इससे पता चलता है कि योनातान दाविद से करीब 30 साल बड़ा था।