फुटनोट
c जैसे 1 शमूएल 23:17 दिखाता है, योनातान ने दाविद की हिम्मत बँधाने के लिए उससे पाँच बातें कहीं: (1) उसने दाविद से कहा कि उसे डरने की ज़रूरत नहीं। (2) उसने दाविद को यकीन दिलाया कि शाऊल की कोशिशें नाकाम होंगी। (3) उसने दाविद को याद दिलाया कि राजा का पद उसी को मिलेगा, जैसे परमेश्वर ने वादा किया है। (4) उसने शपथ खायी कि वह दाविद का वफादार रहेगा। (5) उसने दाविद को बताया कि शाऊल भी जानता है कि योनातान दाविद का वफादार है।