फुटनोट
c कुछ बाइबलों में इस आयत का अनुवाद इस तरह किया गया है कि सिर्फ माँ की मौत होने पर ही चोट पहुँचानेवाले को मौत की सज़ा दी जाए। मगर बाइबल के शब्दों का अध्ययन करनेवाले कहते हैं कि इब्रानी पाठ में यह आयत जिस तरह से लिखी गयी है उससे “यह मतलब निकलना नामुमकिन है कि इसमें सिर्फ औरत को चोट लगने पर सज़ा देने की बात कही गयी है।” यह भी गौर कीजिए कि इस आयत के मुताबिक गर्भवती औरत को चोट पहुँचानेवाले की सज़ा इस बात से तय नहीं होती थी कि गर्भ कितने महीने का था। अगर जान ली गयी, तो बदले में जान देनी पड़ती थी।