फुटनोट
b बाइबल में शब्द “अशुद्धता” कई तरह के पापों के लिए इस्तेमाल किया गया है। यह सच है कि हर किस्म की अशुद्धता के लिए मंडली में न्यायिक कार्रवाई की ज़रूरत नहीं पड़ती, लेकिन अगर कोई घोर अशुद्धता के काम करता रहता है और इन्हें छोड़कर पश्चाताप नहीं करता तो ऐसे व्यक्ति को मंडली से निकाला जा सकता है।—2 कुरिंथियों 12:21; इफिसियों 4:19; अक्टूबर-दिसंबर 2009 की प्रहरीदुर्ग का लेख, “पाठकों के प्रश्न” देखिए।