फुटनोट
a शैतान को कई नाम दिए गए हैं जिनसे उसकी शख्सियत का पता चलता है, जैसे विरोधी, बदनाम करनेवाला, धोखेबाज़, फुसलानेवाला और झूठा। मगर इन नामों का मतलब यह नहीं कि उसके पास यह जानने की शक्ति है कि हमारे दिलो-दिमाग में क्या चल रहा है। दूसरी तरफ, यहोवा के बारे में बताया गया है कि वह ‘दिलों को जाँचता है।’ और यीशु के बारे में कहा गया है कि वह “इंसान के अंदर गहराई में छिपे विचारों और दिलों को जाँचता है।”—नीतिवचन 17:3; प्रकाशितवाक्य 2:23.