फुटनोट
a बहुत कम ऐसे मामले होते हैं जब एक मसीही किसी और मसीही के खिलाफ गंभीर पाप करता है, जैसे बलात्कार, हमला, कत्ल या बड़ी चोरी। ऐसे मामलों के बारे में अधिकारियों को शिकायत करना मसीही सिद्धांतों के खिलाफ नहीं होगा, फिर चाहे इस वजह से अदालती कार्रवाई की जाए या उसका अपराध साबित करने के लिए उस पर मुकदमा चलाया जाए।