फुटनोट
a लूका ने अपनी खुशखबरी की किताब में इस आदमी को “आदरणीय थियुफिलुस” कहा था। (लूका 1:1) इससे कुछ लोगों को लगता है कि शायद थियुफिलुस कोई बड़ा अधिकारी था और जब लूका की किताब लिखी गयी तब वह एक मसीही नहीं था। लेकिन प्रेषितों की किताब में लूका उसे “प्यारे थियुफिलुस” कहता है। कुछ विद्वानों का मानना है कि थियुफिलुस लूका की खुशखबरी की किताब पढ़कर मसीही बना होगा। इसलिए वे कहते हैं कि प्रेषितों की किताब में लूका ने उसके नाम के साथ कोई उपाधि नहीं जोड़ी। इसके बजाय उसने ऐसे लिखा जैसे किसी मसीही भाई को लिख रहा हो।