फुटनोट
b प्रेषितों की किताब में तकरीबन 20 बार स्वर्गदूतों का सीधे-सीधे ज़िक्र किया गया है। पहला ज़िक्र प्रेषितों 5:19 में है। इससे पहले प्रेषितों 1:10 में भी स्वर्गदूतों की बात की गयी है मगर वहाँ उन्हें स्वर्गदूत नहीं बल्कि ‘सफेद कपड़े पहने आदमी’ कहा गया है।