फुटनोट
b उस ज़माने में आम तौर पर नए चेलों को उनके बपतिस्मे के वक्त ही पवित्र शक्ति मिलती थी। इस तरह उन्हें भविष्य में यीशु के साथ स्वर्ग में याजकों और राजाओं के नाते राज करने की आशा मिलती। (2 कुरिं. 1:21, 22; प्रका. 5:9, 10; 20:6) लेकिन सामरिया के इन नए चेलों को पवित्र शक्ति बपतिस्मे के बाद मिली यानी जब पतरस और यूहन्ना ने उन पर अपने हाथ रखे। इसके बाद, उन्होंने चमत्कार करने के वरदान भी पाए जो पवित्र शक्ति से मिलते थे।