फुटनोट
c इथियोपिया के खोजे ने बपतिस्मे का फैसला जल्दबाज़ी में नहीं किया था। हम ऐसा क्यों कह सकते हैं? क्योंकि वह पहले ही यहूदी धर्म अपना चुका था, उसे शास्त्र का अच्छा ज्ञान था और उसे मसीहा के बारे में भविष्यवाणियाँ भी मालूम थीं। अब जब उसने सीखा कि परमेश्वर के मकसद में यीशु की क्या भूमिका है, तो वह बपतिस्मा लेने के योग्य बन गया।