फुटनोट
a चमड़े का काम करनेवाले जानवरों की खालों से चमड़ा तैयार करते थे। इसके लिए वे जानवरों की लाशें छूते थे और कुछ घिनौनी चीज़ें भी इस्तेमाल करते थे, जैसे कुत्ते का मल वगैरह। इसलिए कुछ यहूदी उन्हें नीची नज़र से देखते थे। यहूदी नहीं चाहते थे कि चमड़े का काम करनेवाले मंदिर में कदम रखें। यही नहीं, उन्हें शहर की सरहद से कम-से-कम 20 मीटर की दूरी पर अपना व्यापार करना होता था। शायद इसी वजह से शमौन का घर लोगों की बस्ती से दूर “समुंदर के किनारे” था।—प्रेषि. 10:6.