फुटनोट
b ध्यान दीजिए कि इस बारे में एक लेखक ने, जो एक डॉक्टर भी था क्या लिखा। उसका कहना है कि जोसीफस और लूका ने हेरोदेस की बीमारी के जो लक्षण बताए, उससे पता चलता है कि शायद हेरोदेस की अंतड़ियों में केंचुए जैसे कीड़े पड़ गए थे। इनकी वजह से उसकी अंतड़ियों में रुकावट पैदा हो गयी और उसकी मौत हो गयी। कभी-कभी कीड़े उस बीमार व्यक्ति के मुँह से निकल आते हैं या फिर जब वह मर जाता है तो कीड़े उसके शरीर से रेंगते हुए बाहर आते हैं। एक किताब बताती है कि “एक वैद्य होने के नाते लूका ने इस बीमारी की इतनी सटीक जानकारी दी कि हम कल्पना कर पाते हैं कि [हेरोदेस] कैसी भयानक मौत मरा होगा।”