फुटनोट
g इस घटना के बाद से शाऊल, पौलुस कहलाया जाने लगा। कुछ लोगों का कहना है कि उसने सिरगियुस पौलुस के सम्मान में यह रोमी नाम अपनाया था। लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि कुप्रुस छोड़ने के बाद भी वह यह नाम इस्तेमाल करता रहा। उसने अपना रोमी नाम इसलिए इस्तेमाल किया होगा क्योंकि उसे “गैर-यहूदी राष्ट्रों के लिए प्रेषित” चुना गया था। ऐसा करने की शायद एक और वजह थी। वह यह कि उसके इब्रानी नाम शाऊल का उच्चारण एक ऐसे यूनानी शब्द से मिलता-जुलता है जिसका गलत मतलब निकलता है।—रोमि. 11:13.