फुटनोट
b याकूब ने बड़ी समझदारी से मूसा की किताबों का ज़िक्र किया। ऐसा हम क्यों कहते हैं? क्योंकि इन किताबों में मूसा के कानून के साथ-साथ ऐसी बातें भी लिखी हैं जिनसे पता चलता है कि कानून देने से पहले भी परमेश्वर लोगों से क्या चाहता था। मिसाल के लिए, उत्पत्ति की किताब से साफ पता चलता है कि उन्हें खून नहीं खाना और व्यभिचार और मूर्तिपूजा से दूर रहना है। (उत्प. 9:3, 4; 20:2-9; 35:2, 4) ये ऐसे सिद्धांत हैं जो सब इंसानों को मानने थे, फिर चाहे वे यहूदी हों या गैर-यहूदी।