फुटनोट
d कुछ बाइबलों में आयत 34 में लिखा है कि सीलास ने अंताकिया में ही रहने का फैसला किया। (हिंदी - ओ.वी.) मगर सबसे पुरानी हस्तलिपियों में इस आयत में ऐसा कुछ नहीं लिखा है। ऐसा मालूम होता है कि प्रेषितों की किताब के लिखे जाने के बहुत समय बाद यह बात जोड़ी गयी थी।