फुटनोट
a एक विद्वान बताता है कि उस ज़माने में सम्राट का आदेश था कि “किसी नए राजा या किसी नयी सरकार” के बारे में बात करना मना है, “खासकर किसी ऐसे राजा की जो मौजूदा सम्राट को दोषी ठहराने या उसे हटाकर अपनी हुकूमत कायम करने की कोशिश करता है।” पौलुस के दुश्मनों ने उसके संदेश को तोड़-मरोड़कर ऐसे पेश किया होगा जिससे लगता कि पौलुस सम्राट के आदेश के खिलाफ जा रहा है। यह बक्स देखें, “प्रेषितों की किताब में रोमी सम्राटों का ज़िक्र।”