फुटनोट
c यहाँ कपड़े का मतलब रुमाल हो सकता है जो पौलुस अपने माथे पर बाँधता था ताकि पसीना बहकर आँखों में ना आए। आयत में अंगोछे का भी ज़िक्र किया गया है। इसके लिए जो यूनानी शब्द इस्तेमाल हुआ है उसका मतलब ऐसा कपड़ा हो सकता है जो एक व्यक्ति काम करते वक्त अपनी कमर पर बाँधता था। ऐसा मालूम होता है कि इफिसुस में पौलुस अपने खाली समय में, शायद सुबह जल्दी उठकर तंबू बनाने का काम भी करता था।—प्रेषि. 20:34, 35.