फुटनोट
d लूका बताता है कि उन किताबों की कीमत 50,000 चाँदी के टुकड़े थी। अगर इस आयत में एक टुकड़े का मतलब एक दीनार है, तो 50,000 चाँदी के टुकड़े कमाने के लिए एक व्यक्ति को 50,000 दिनों तक काम करना पड़ता। यानी करीब 137 साल और वह भी हफ्ते के सातों दिन।