फुटनोट
e कुछ लोगों का मानना है कि जब पौलुस ने कुरिंथ के मसीहियों को लिखा कि “हमें तो लगा कि हम शायद ज़िंदा ही नहीं बचेंगे,” तो वह इसी घटना की बात कर रहा था। (2 कुरिं. 1:8) लेकिन हो सकता है कि वह किसी और घटना की बात कर रहा हो जो इससे भी खतरनाक थी। क्योंकि उसने 1 कुरिंथियों 15:32 में लिखा कि ‘मैं इफिसुस में जंगली जानवरों से लड़ा था।’ इसका मतलब पौलुस या तो अखाड़े में सचमुच के जंगली जानवरों से लड़ा या फिर उसका सामना जंगली जानवर जैसे खूँखार विरोधियों से हुआ।