c जिन भाइयों को यरूशलेम भेजा जाता है उनमें से एक शायद तीतुस था। तीतुस एक यूनानी मसीही था, जो आगे चलकर पौलुस का एक भरोसेमंद साथी बना। (गला. 2:1; तीतु. 1:4) तीतुस इस बात की जीती-जागती मिसाल था कि खतनारहित गैर-यहूदियों का भी पवित्र शक्ति से अभिषेक किया गया था।—गला. 2:3.