फुटनोट
b कुछ साल बाद पौलुस ने इब्रानियों के नाम एक चिट्ठी लिखी। उसमें उसने समझाया कि नया करार किन तरीकों से पुराने करार से बेहतर है। उसने ज़बरदस्त दलीलें देकर साबित किया कि नए करार के आने से पुराना करार रद्द हो चुका था। इन दलीलों की मदद से यहूदी मसीही उन यहूदियों का मुँह बंद कर सकते थे जो मूसा के कानून के कट्टर समर्थक थे। यही नहीं, जो मसीही पहले मूसा के कानून को ज़्यादा अहमियत दे रहे थे उन्हें पौलुस की दलीलें सुनकर और भी यकीन हो गया होगा कि पुराना करार रद्द हो चुका है।—इब्रा. 8:7-13.