फुटनोट
d कुछ लोग कहते हैं कि पौलुस की नज़र कमज़ोर थी इसलिए वह महायाजक को पहचान नहीं पाया। या शायद पौलुस बहुत समय बाद यरूशलेम आया था जिस वजह से वह उस वक्त के महायाजक को नहीं पहचान पाया। यह भी हो सकता है कि पौलुस भीड़ की वजह से देख नहीं पाया कि उसे मारने का हुक्म किसने दिया था।