फुटनोट
f पौलुस ने कहा कि वह “भरी दोपहरी में” सफर कर रहा था। इस बारे में एक बाइबल विद्वान कहता है, “दोपहर के समय बहुत गरमी होती थी, इसलिए मुसाफिर अकसर उस वक्त आराम करते थे। लेकिन अगर उन्हें कहीं पहुँचने की जल्दी होती, तो वे बिना आराम किए सफर जारी रखते थे। पौलुस दोपहर के वक्त सफर कर रहा था, इससे पता चलता है कि मसीहियों पर ज़ुल्म ढाने का पौलुस पर कितना जुनून सवार था।”