फुटनोट
a यहाँ बताया गया ज़हरीला साँप, वाइपर प्रजाति का था। उस ज़माने में माल्टा में वाइपर प्रजाति के साँप हुआ करते थे तभी वहाँ के लोग इस साँप के बारे में जानते थे। लेकिन आज माल्टा में ये साँप नहीं पाए जाते। सदियों के गुज़रते पर्यावरण में हुए बदलावों की वजह से या वहाँ इंसानों की आबादी बढ़ने की वजह से शायद ये साँप लुप्त हो गए।