फुटनोट
b प्रोफेसर शापिरो यह नहीं मानते कि जीवन की सृष्टि की गयी है। वे विश्वास करते हैं कि जीवन अपने आप किसी तरह शुरू हुआ, जिसे अभी तक ठीक-ठीक नहीं समझा जा सका। कहा जाता है कि सन् 2009 में इंग्लैंड के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपनी प्रयोगशाला में कुछ न्यूक्लिओटाइड बनाए। लेकिन प्रोफेसर शापिरो कहते हैं कि “यकीनन मेरे हिसाब से” उनके प्रयोग “आर.एन.ए. की दुनिया की ओर नहीं ले जा सकते।”