फुटनोट
a किताब मॉलिक्यूलर बायोलोजी ऑफ द सैल इसे एक दूसरे तरीके से समझाती है। उसमें लिखा है, इन लंबी रस्सियों को एक कोशिका के नाभिक में रखना ऐसा होगा मानो 40 किलोमीटर लंबे बारीक धागे को एक टेनिस गेंद के अंदर इस तरतीब से लपेटना कि खींचने पर धागे का हर हिस्सा आसानी से हाथ में आ जाए।