फुटनोट
b सबूत दिखाते हैं कि एक विधवा से शादी करने का हक सबसे पहले उसके मरे हुए पति के भाइयों में से किसी एक को दिया जाता था। अगर उसका कोई भाई नहीं होता तो यह हक नज़दीकी रिश्तेदारों में से किसी आदमी को दिया जाता था। विरासत के अधिकार के मामले में भी यही बात लागू होती थी।—गिन. 27:5-11.