फुटनोट
c बोअज़ ने रूत को छः पैमाने जौ दिया जिसके वज़न की सही-सही जानकारी नहीं है। उसने छः पैमाने देकर शायद इस बात की तरफ इशारा किया कि जैसे छः दिन काम करने के बाद आराम करने के लिए सब्त का दिन आता है, वैसे ही रूत ने विधवा के नाते जो मुश्किल दिन गुज़ारे हैं, वे अब बहुत जल्द खत्म होंगे और उसे वह “सुकून” मिलेगा जो पति और घर-परिवार के होने से मिलता है। या फिर बोअज़ ने रूत को छः पैमाने जौ इसलिए दिया होगा क्योंकि वह उतना ही ढो सकती थी। एक पैमाना शायद एक बेलचे के बराबर था।