फुटनोट
a हालाँकि बाइबल बताती है कि “यहोवा ने हन्ना की कोख बंद कर दी थी,” मगर इस बात का कोई सबूत नहीं कि परमेश्वर इस नम्र और वफादार औरत से नाखुश था। (1 शमू. 1:5) बाइबल में कुछ घटनाओं का ज़िक्र ऐसे किया गया है मानो यहोवा ने किया है, जबकि उसका असली मतलब यह है कि उसने उन घटनाओं को सिर्फ कुछ समय के लिए होने दिया था।