फुटनोट
b पवित्र डेरा एक बड़े तंबू जैसा दिखता था और आयताकार था। यह खास तौर पर लकड़ी से तैयार किया गया था, लेकिन इसमें उम्दा-से-उम्दा चीज़ों का इस्तेमाल किया गया था। जैसे सील मछली की खाल, खूबसूरत कढ़ाईदार कपड़ा और सोने-चाँदी से मढ़ी हुई कीमती लकड़ी। डेरे के चारों तरफ आयताकार आँगन था और आँगन में बलि चढ़ाने के लिए एक भव्य वेदी थी। ज़ाहिर है कि समय के चलते याजकों के इस्तेमाल के लिए डेरे के पास दूसरे कमरे भी बनाए गए थे। शमूएल शायद उन्हीं में से किसी एक कमरे में सोता था।