फुटनोट
b दाविद को शायद लगा हो कि उस इलाके के ज़मींदारों और उनकी भेड़-बकरियों की रक्षा करना, यहोवा की सेवा करना है। क्यों? उन दिनों यहोवा का मकसद था कि अब्राहम, इसहाक और याकूब के वंशज उस देश में रहें। इसलिए विदेशी हमलावरों और लूटमारों से उन्हें बचाना, पवित्र सेवा का एक तरीका था।