फुटनोट
b करमेल पहाड़ आम तौर पर हरा-भरा होता था क्योंकि सागर से नम हवा पहाड़ की ढलानों से ऊपर की तरफ बहती थी। इसलिए पहाड़ पर काफी ओस पड़ती थी और अकसर बारिश भी होती थी। माना जाता था कि बाल देवता ही बारिश कराता है, इसलिए ज़ाहिर है कि यह पहाड़ बाल की उपासना करने की एक खास जगह रही होगी। मगर सूखे की वजह से यह पहाड़ बंजर हो चुका था। इसलिए इस बात का परदाफाश करने के लिए कि बाल की उपासना एक ढकोसला है, यह पहाड़ एक सही जगह थी।