फुटनोट
c गौर कीजिए कि एलियाह ने उनसे कहा, तुम बलि को “आग मत लगाना।” कुछ विद्वानों का कहना है कि इस तरह की मूर्तिपूजा करनेवाले कभी-कभी ऐसी वेदी तैयार करते थे जिसके नीचे एक नली छिपी होती थी। नली से वे आग भेजते थे ताकि देखनेवालों को लगे कि बलि में चमत्कार से आग लग गयी है।