फुटनोट
a इसके कुछ ही समय बाद यहोवा ने एलियाह से कहा कि वह एलीशा को सिखाए। आगे चलकर एलीशा की पहचान इस तरह हुई कि वह “एलियाह के हाथ धुलाने के लिए पानी डालता था।” (2 राजा 3:11) एलीशा, एलियाह का सेवक बना और ज़ाहिर है कि वह बूढ़े एलियाह को ज़रूरी मदद देता था।