फुटनोट
d हामान ने 10,000 तोड़े चाँदी देने की पेशकश की, जो आज के हिसाब से करोड़ों डॉलर के बराबर है। यहाँ जिस अहश-वेरोश की बात की गयी है वह अगर क्षयर्ष प्रथम था तो हामान की पेशकश सुनकर उसका मन ज़रूर ललचाया होगा। क्षयर्ष को उस वक्त बहुत पैसों की ज़रूरत थी क्योंकि वह लंबे समय से यूनान पर हमला करने की सोच रहा था। बाद में उस युद्ध से उसे भारी नुकसान हुआ।