फुटनोट
e क्षयर्ष प्रथम इस बात के लिए जाना जाता था कि वह बहुत ही तुनक-मिज़ाज का था और गुस्सा होने पर खूँखार हो जाता था। यूनानी इतिहासकार हिरॉडटस ने इसकी कुछ मिसालें दर्ज़ की थीं। जब क्षयर्ष ने यूनान से युद्ध किया तो उस दौरान उसने हुक्म दिया कि हेलेस्पोन्ट जलसंधि में जहाज़ों को साथ रखकर पुल बनाया जाए। मगर फिर एक आँधी में वह पुल बरबाद हो गया। तब क्षयर्ष ने हुक्म दिया कि जिन कारीगरों ने वह पुल बनाया था उनका सिर काट दिया जाए। यहाँ तक कि उसने हेलेस्पोन्ट के पानी को भी “सज़ा” दी। उसने हुक्म दिया कि उस पानी को अपमान की बातें सुनायी जाएँ और उस दौरान उस पर कोड़े बरसाए जाएँ। उसी युद्ध के समय जब एक अमीर आदमी ने क्षयर्ष से बिनती की कि उसके बेटे को सेना में भर्ती होने से छूट दी जाए, तो क्षयर्ष ने उसके बेटे के दो टुकड़े करवा दिए और उसकी लाश की नुमाइश करवायी ताकि सबको सबक मिले।