फुटनोट
c बाइबल में दर्ज़ घटनाओं के क्रम से पता चलता है कि यीशु का जन्म अक्टूबर की शुरूआत में हुआ था, न कि दिसंबर में। चरवाहों का उस समय अपनी भेड़ों के साथ बाहर रहना इसी बात को पुख्ता करता है। दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ती है और ऐसे में चरवाहे अपनी भेड़ों को खुले में नहीं बल्कि घर के पास बाड़ों में रखते थे।