फुटनोट
b लेमेक ने अपने बेटे का नाम नूह रखा और मुमकिन है कि इसका मतलब “आराम” या “दिलासा” है। लेमेक ने भविष्यवाणी की थी कि नूह अपने नाम पर खरा उतरेगा और इंसानों को शापित ज़मीन पर कड़ी मेहनत करने से आराम दिलाएगा। (उत्प. 5:28, 29) लेमेक ने जीते-जी इस भविष्यवाणी को पूरा होते नहीं देखा। नूह की माँ और भाई-बहन शायद जलप्रलय में नाश हो गए थे।