फुटनोट
a यीशु की मिसाल सुनकर शायद चेलों को हेरोदेस महान के बेटे अरखिलाउस की याद आयी होगी। हेरोदेस ने मरने से पहले अरखिलाउस को अपना वारिस चुना ताकि वह यहूदिया और दूसरे इलाकों का राजा बने। मगर अरखिलाउस को राज शुरू करने से पहले एक लंबा सफर तय करके रोम जाना पड़ा ताकि सम्राट औगुस्तुस की मंज़ूरी पा सके।