फुटनोट
d शुरू में ऐसी चेतावनियों को अनसुना करने की एक वजह यह थी कि उन्हें लगा कि ये चेतावनियाँ खासकर मसीह के छोटे झुंड यानी 1,44,000 जनों के लिए हैं। अध्याय 5 में हम देखेंगे कि 1935 से पहले माना जाता था कि प्रकाशितवाक्य 7:9, 10 में बतायी “बड़ी भीड़” में ईसाईजगत के चर्चों के बेहिसाब लोग होंगे और वे स्वर्ग जानेवाले दूसरे दर्जे के लोग होंगे। उन्हें स्वर्ग जाने का इनाम इसलिए दिया जाएगा क्योंकि वे एकदम आखिर में मसीह की तरफ हो जाएँगे।