फुटनोट
e सितंबर 1920 में स्वर्ण युग (अब सजग होइए! ) का एक खास अंक प्रकाशित किया गया जिसमें कई वाकए बताए गए कि कैसे युद्ध के दौरान परमेश्वर के लोगों को सताया गया था। ये वाकए अमरीका, इंग्लैंड, कनाडा और जर्मनी में हुए थे। उनमें से कुछ वारदातें रोंगटे खड़ी कर देती हैं। मगर पहले विश्व युद्ध से पहले के सालों में इस तरह का ज़ुल्म बहुत कम हुआ था।