फुटनोट
b आज 2,000 साल काफी लंबा समय लग सकता है, मगर हमें याद रखना चाहिए कि उस ज़माने में लोगों की उम्र बहुत लंबी होती थी। आदम की मौत से पहले, नूह का पिता लेमेक पैदा हो गया था। लेमेक की मौत से पहले, नूह का बेटा शेम पैदा हो गया था। और शेम की मौत से पहले अब्राहम पैदा हो गया था। इन चार आदमियों के जीवनकाल में ही 2,000 साल बीत गए थे।—उत्प. 5:5, 31; 9:29; 11:10, 11; 25:7.