फुटनोट
c शब्द “शैतान” इब्रानी शास्त्र में 18 बार आता है। लेकिन मसीही यूनानी शास्त्र में यह शब्द 30 से भी ज़्यादा बार आता है। यह बिलकुल सही था कि इब्रानी शास्त्र में शैतान के बजाय मसीहा की पहचान के बारे में ज़्यादा बताया गया था। जब मसीहा आया तो उसने शैतान का पूरी तरह परदाफाश किया, जैसा कि मसीही यूनानी शास्त्र में दर्ज़ है।