c उन दिनों मंडली के सदस्य वोट डालकर प्राचीनों को चुनते थे। इसलिए एक मंडली चाहे तो उन आदमियों को वोट न देने का फैसला कर सकती थी जो प्रचार काम के खिलाफ थे। मगर बाद में बाइबल में बताए तरीके से प्राचीनों को ठहराया जाने लगा। इस बारे में अध्याय 12 में चर्चा की जाएगी।