फुटनोट
f अच्छी मछलियों को बेकार मछलियों से अलग करना और भेड़ों को बकरियों से अलग करना, एक ही काम को नहीं दर्शाता। (मत्ती 25:31-46) भेड़ों को बकरियों से अलग करना यानी उनका न्याय आनेवाले महा-संकट के दौरान होगा। इस बीच आज जो लोग बेकार मछलियों जैसे हैं वे यहोवा के पास लौट सकते हैं और उन्हें बरतनों यानी मंडलियों में इकट्ठा किया जा सकता है।—मला. 3:7.