फुटनोट
a सन् 1932 में अँग्रेज़ी किताब दोषनिवारण का दूसरा खंड निकाला गया। उसमें बताया गया कि बाइबल की जिन भविष्यवाणियों में कहा गया था कि परमेश्वर के लोग अपने देश लौट जाएँगे, वे आज लाक्षणिक इसराएल पर पूरी होती हैं, न कि इसराएल राष्ट्र पर। इन भविष्यवाणियों में ज़ाहिर किया गया कि शुद्ध उपासना दोबारा शुरू की जाएगी। फिर 1 मार्च, 1999 की प्रहरीदुर्ग ने समझाया कि यहेजकेल के मंदिर का दर्शन भी उन भविष्यवाणियों में से एक है, इसलिए वह आखिरी दिनों में खास तरीके से पूरी हो रही है।