फुटनोट
a इस मुकदमे को कैंटवैल बनाम कनैटिकट राज्य कहा जाता है। यह उन 43 मुकदमों में से पहला था जिनमें भाई हेडन कविंग्टन ने अमरीका के सुप्रीम कोर्ट में भाइयों की पैरवी की थी। सन् 1978 में भाई की मौत हो गयी थी। उनकी पत्नी डॉरथी की मौत 2015 में हुई जब वह 92 साल की थी। बहन ने अपनी मौत तक वफादारी से सेवा की।